अब एससी मायावती के फायदे के लिए काम कर रहा है.


शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सीबीआई के आरोपों को खारिज कर दिया। यह खबर आते ही एक ओर जहां मायावती ने लड्डू बांटे और अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया वहीं दूसरी और ट्विटर पर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सवाल खड़े किये।


सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही मायावती ट्विटर ट्रेंड्स में आ गईं। एक नजर मायावती पर आई कुछ टिप्पणियों पर
Ramesh Srivats 

मायावती एससी के फायदे के लिए काम करने का दावा करती हैं, अब एससी मायावती के फायदे के लिए काम कर रहा है।
Laugh Riot

‏ब्रेकिंग न्यूजः सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मायावती के पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है, तो फिर किसके पास है? विपाशा बसु के?
SandipK(Satyamveshi) 

मायावती लड्डू बांट रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे जैसे वो हमारी न्यायव्यवस्था को बता रही हों कि नेता कभी भी जेल नहीं जाते। 


नंदिता ठाकुर ‏

मायावती को आय से अधिक संपत्ति के मामले में राहत मिली है। राष्ट्रपति चुनावों की जय हो।
The UnReal Times

अब सत्ता में वापस आने के बाद मायावती सुप्रीम कोर्ट के जजों की मूर्तियां पूरे उत्तर प्रदेश में लगवायेंगी।
Guv rav3

जुलाई को मायावती ने अपने विधायकों से प्रणब के समर्थन में वोट करने के लिये कहा, अब 6 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के खिलाफ मामले को खारिज कर दिया। सीबीआई अपना काम बखूबी कर रही है। 


Reinstall India

 भारत में भ्रष्टाचार लगभग समाप्त हो गया है। लालू और मायावती बिलकुल साफ हैं। अन्ना हजारे देश को तोड़ रहे हैं। रामदेव व्यापारी है। सोनिया जी की जय।
Rofl Indian

अखिलेश यादव के विधायकों के लिए महंगी गाड़ी खरीदने में कुछ गलत नहीं है। मायावती की पसंदीदा फिल्म 'हाथी मेरा साथी' है तो अखिलेश की पसंद 'फरारी की सवारी' है।
Bhavesh Pither

प्रधानमंत्री को पता था कि मायावती पर आरोप खारिज हो जायेंगे तभी तो उन्होंने कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार नहीं है। 

3 comments: